समुद्री उत्पाद उद्योग के विकास के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना के लिए समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1972 (1972 का अधिनियम 13) प्रख्यापित किया गया था। इस प्रकार, तत्कालीन समुद्री उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद जो तब तक भारत से समुद्री उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के कार्य की देखरेख कर रहा था, के स्थान पर  सं. 2240 दिनांकित 12.08.1972 के तहत सरकारी राजपत्र में अधिसूचना द्वारा केन्द्र सरकार के अधिनियम की धारा 4(1) के अधीन समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) की स्थापना हुई ।

प्राधिकरण का गठन:

  • एक अध्यक्ष, जिनकी नियुक्ति केन्द्रीय सरकार द्वारा की जाती है ;
  • समुद्री उत्पाद निर्यात विकास के निदेशक, पदेन;
  • संसद के तीन सदस्यों; जिनमें से दो लोक सभा और एक राज्यों की परिषद द्वारा निर्वाचित किया जाएगा,
  • निम्नलिखित कार्य देखने वाले केन्द्र सरकार के मंत्रालयों का प्रतिनिधित्व करने केलिए पांच सदस्य: –

    • कृषि
    • वित्त
    • विदेशी व्यापार
    • उद्योग, और
    • नौवहन और परिवहन
  • अन्य सदस्यों की ऐसी संख्या जो बीस से ज्यादा न हो और जो केंद्रीय सरकार को समीचीन लगता हो, की नियुक्ति उन व्यक्तियों के बीच से सरकारी राजपत्र में सरकार की अधिसूचना द्वारा की जाएगी जो उनकी राय में निम्नलिखित का प्रतिनिधित्व करने केलिए सक्षम हैं ।
    • एक समुद्र तट वाले  राज्य या संघ शासित प्रदेशों की सरकार
    • मत्स्यन यानों, प्रसंस्करण संयंत्रों या समुद्री उत्पादों के भंडारण परिसर और समुद्री उत्पादों को लाने ले जाने केलिए प्रयुक्त वाहनों के मालिकों के हितों
    • डीलरों के हित;
    • समुद्री उत्पाद उद्योग में कार्यरत व्यक्तियों के हित
    • कथित उद्योग के साथ जुड़े अनुसंधान में लगे हुए अनुसंधान संस्थानों में कार्यरत व्यक्ति के हित;और
    • ऐसे अन्य व्यक्तियों या व्यक्तियों के वर्ग का केन्द्रीय सरकार की राय में, प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
  • आठ सदस्य राज्य सरकारों का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनके समुद्र तट हों।  आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल प्रत्येक से एक;
  • दमन और दीव, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षदीव  मिनिकॉय और अमीनीदीव  द्वीप समूह या पांडिचेरी, संघ शासित क्षेत्र से एक सदस्य इसी क्रम में रोटेशन से प्रतिनिधित्व करेगा बशर्ते कि,  इस खंड में वर्णित संघ राज्य क्षेत्र किसी समय राज्य बन जाता है तो ऐसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति, प्राधिकरण के अगले गठन तक प्राधिकरण का सदस्य बना रहेगा। बशर्ते कि संघ राज्यो का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा सदस्यों पर भी ऊपर दिए गए प्रावधान लागू होंगे।
  • मत्स्यन यानों, समुद्री प्रसंस्करण संयंत्रों या समुद्री उत्पादों के भंडारण परिसर और समुद्री उत्पादों को लाने ले जाने केलिए प्रयुक्त वाहनों के मालिकों के हित में चार सदस्य प्रतिनिधित्व करेंगे ।
  • समुद्री उत्पाद उद्योग में कार्यरत डीलरों और व्यक्तियों के हित में तीन सदस्य प्रतिनिधित्व  करेंगे ।
  • समुद्री उत्पाद उद्योग से जुड़े अनुसंधान में लगे हुए अनुसंधान संस्थानों में कार्यरत लोगों के हित में एक सदस्य प्रतिनिधित्व करेगा;और
  • तीन सदस्य, अन्य व्यक्तियों या व्यक्तियों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिंनका केन्द्रीय सरकार की राय में, प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व होना चाहिए ।

कार्य

अधिनियम के अनुसार प्राधिकरण के मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं: –

  • तट-दूर और गहरे सागर मत्स्यन का विकास और नियंत्रण और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और उपक्रम उपायों के विनियमन; तट दूर और गहरे सागर मात्स्यिकी के संरक्षण एवं प्रबंधन के उपाय करना।
  • समुद्री उत्पादों के भंडारण परिसरों, प्रसंस्करण संयंत्रों, मत्स्यन यानों तथा समुद्री उत्पादों को लाने ले जाने के लिए प्रयुक्त वाहनों के पंजीकरण।
  • निर्यात के प्रयोजन हेतु समुद्री उत्पादों के लिए विनिर्देश और मानक नियत करना।
  • समुद्री उत्पादों को लाने- ले जाने के लिए प्रयुक्त वाहनों,समुद्री उत्पादों के भंडारण परिसरों या प्रसंस्करण संयन्त्रों के मालिकों तथा तट दूर और गंभीर सागर मत्स्यन में जुटे मत्स्यन यान के मालिकों को वित्तीय या अन्य सहायता देना, तथा प्राधिकरण को सौंपी जाने वाली राहत एवं इमदाद योजनाओं केलिए एक एजेंसी के रूप में कार्य करना ।
  • इस तरह के उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु किसी भी मत्स्यन यान, प्रसंस्करण संयंत्र, भंडारण परिसर, वाहन या अन्य स्थान जहां इस तरह के उत्पाद रखे और हैंडल किए जाते हैं, समुद्री उत्पादों के निरीक्षण किए जाते हैं ;
  • समुद्री उत्पादों के निर्यात को विनियमित करना ;
  • भारत के बाहर समुद्री उत्पादों के विपणन में सुधार:
  • यथा निर्धारित शुल्क के भुगतान पर समुद्री उत्पादों के निर्यातकों का पंजीकरण;
  • मत्स्य या अन्य समुद्री उत्पादों की पकड़ में जुटे व्यक्तियों, समुद्री उत्पादों के भंडारण परिसर या प्रसंस्करण संयन्त्रों के मालिकों, या समुद्री उत्पादों को लाने लेजाने के लिए प्रयुक्त वाहनों, ऐसे उत्पादों के निर्यातकों तथा समुद्री उत्पाद उद्योग से संबन्धित किसी भी मामले पर यथा निर्धारित ऐसे अन्य व्यक्तियों से आंकड़े एकत्रित करना एवं ऐसे एकत्रित आंकड़ों को या उसके अंश या उसका सार प्रकाशित करना,
  • समुद्री उत्पाद उद्योग के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण; और
  • ऐसे अन्य यथानिर्धारित मामले.

समितियों की नियुक्ति

प्राधिकरण, हर वर्ष  30 जून से पहले आयोजित अंतिम बैठक में उप नियम (1) के तहत, निम्न स्थायी समितियों की नियुक्ति करेगा और समितियां 1 जुलाई से एक वर्ष की अवधि के लिए अधिकार में रहेंगी ।

  • एक कार्यकारी समिति
  • एक तकनीकी समिति, और
  • एक निर्यात संवर्धन समिति

22 मार्च 2019 से 21 मार्च 2022 तक प्राधिकरण के सदस्यों की सूची

क्रमांक.नाम और पतासंपर्क विवरण
अध्यक्ष ,
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
धारा 4 (3) (a) के अधीन नियुक्त
1डॉ. के एन राघवन आईआरएस.
अध्यनक्ष, एमपीईडीए
एमपीईडीए भवन, पनम्पिल्ली एवन्यूर,
कोचीन – 682036
ई-मेल: chairman@mpeda.gov.in
Tel. (Off): 0484-2310828
Fax: 0484-2314467
E-mail: chairman[at]mpeda[dot]gov[dot]in
निदेशक,
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
धारा 4 (3) (b) के अधीन नियुक्त
2डॉ.एम.कार्तिकेयन
निदेशक, एमपीईडीए
एमपीईडीए भवन,
पनम्पिल्ली एवन्यू ,
कोचीन – 682 036
ई-मेल: karthikeyan@mpeda.gov.in
Tel. (Off): 0484-2310223
Mob: 9445267196
E-mail: karthikeyan[at]mpeda[dot]gov[dot]in
संसद सदस्य
धारा 4 (3) (c ) के अधीन नियुक्त
3डॉ. (श्रीमती) राजश्री मल्लिक
माननीय सांसद (लोकसभा)
कमरा नंबर 1114, ओडिशा निवास
कौटिल्य मार्ग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली-110021
ईमेल: rajashreemallickjsp@gmail.com
Mob: 09438174159
Email: rajashreemallickjsp[at]gmail[dot]com
4डॉ भारतीबेन धीरुभाई स्या.ल
माननीय सांसद सदस्य0 (लोक सभा)
बंगला नंबर 20, जनपथ रोड,
डॉ भीमराव अंबेदार इंटरनेशनल सेंटर के सामने,
दिल्ली -110001
ईमेल: bdshiyal.mp@sansad.nic.in
Tel: 011- 23019944
Mob: 09013869126, 09643658560
Email: bharatibend[dot]shiyal[at]sansad[dot]nic[dot]in
mpbhartishyal[at]gmail[dot]com
5श्री संजय राउत
माननीय सांसद सदस्यs (राज्य1 सभा)
11, फिरोज़शा रोड,
नई दिल्लीs – 110001
ई-मेल: s.raut@sansad.nic.in
Tel: 011- 23382999
Mob: 9868181089 / 09869455606
E-mail: s[dot]raut[at]sansad[dot]nic[dot]in
केंद्र साकार के मंत्रालयों के प्रतिनिधि
धारा 4 (3) (d ) के अधीन नियुक्त
6डॉ जे. बालाजी, भा.प्र.से
संयुक्तस सचिव (मात्स्यिकी)
कृषि और किसान कल्यािण मंत्रालय
भारत सरकार
कमरा सं: 103, कृषि भवन
डॉ राजेन्द्र प्रसाद रोड, नई दिल्लीब – 110 001
ई-मेल: jsfy@nic.in
Tel: (Off) 011 – 23383781
Mobile No. 9435091114
E-mail: jsfy[at]nic[dot]in
7श्री प्रवीण महतो
आर्थिक सलाहकार (अतिरिक्त भर)
निदेशक (वित्त)
वाणिज्या विभाग
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
कमरा सं225-A
उद्योग भवन
नई दिल्ली – 110 011
ई-मेल: p.mahto@gov.in
Tel: (Off) 011 – 23061341
Mob:
Fax: 011 – 23061807
E-mail: p.mahto@gov.in
8श्री स्टीsफन.एल, आई आर एस
निदेशक, ईपी(एमपी)
वाणिज्यल मंत्रालय
वाणिज्यल एवं उद्योग मंत्रालय
कमरा सं. 280 –ए, उद्योग भवन
नई दिल्ली् – 110 011
ई-मेल: steephen.irs@gov.in
Tel: 011 –23063294
E-mail: steephen[dot]irs[at]gov[dot]in
Fax: 011 – 23063418
Mob: 9677008423
9श्री अशोक कुमार
संयुक्तल सचिव
खद्य प्रसंस्क रण उद्योग मंत्रालय
भारत सरकार
पंचशील भवन, अगस्तग क्रांति मार्ग
नई दिल्लीन – 110 049
ई-मेल: ashok.kr61@nic.in
Tel: 011 – 26492248 / 26406515
Fax No. 011 – 26492176
E-Mail: ashok[dot]kr61[at]nic[dot]in
Mob: +91 9711369937
10डॉ पांडुरंग कोडिराम राउत, आई आर एस
उप महा निदेशक
शिपिंग महा निदेशालय
“बीटा बिल्डिंग”, 9वां तल
I-थिंक तकनो कैम्पास,
कंजूर मार्ग (पश्चिम)
मुंबई – 400 042
ई-मेल: pandurang.raut@nic.in
Tel: 022 – 25752014/ 23805711
Mob: +919920095711
E-mail: pandurang[dot]raut[at]nic[dot]in
समुद्र तट वाले राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों
की सरकार के प्रतिनिधि
धारा 4 (3) (e ) (I ) के अधीन नियुक्त
11श्री के. कन्ना बाबू, भा.प्र.से
मत्स्य पालन आयुक्त (एफएसी)
मत्स्य पालन आयुक्त का कार्यालय
बंदर रोड, पोरांकी,
विजयवाड़ा, कृष्णा जिला।
आंध्र प्रदेश – 521 137
ई-मेल- comfishap@gmail.com
Tel: 0866-2584553, 2584554,2584555
Mob: 9494949555
Email: comfishap[at]gmail[dot]com
12श्री डी. पी. देसाई, भा.प्र.से
मत्स्य पालन आयुक्त
तीसरी मंजिल, ब्लॉक नंबर 10
जीवराज मेहता भवन
गांधीनगर – 382 010
गुजरात
ईमेल: commi-fisheries@gujarat.gov.in
Tel: 079 – 23253729
Mob: 9978401453
Email : commi-fisheries[at]gujarat[dot]gov[dot]in
13श्रीमती टिंकू बिस्वाल, भा.प्र.से
प्रमुख सचिव (मत्स्य पालन, परिवहन एवं देवस्वम)
केरल सरकार
कमरा नंबर 386, पहली मंजिल
मुख्य ब्लॉक, सरकारी सचिवालय
तिरुवनंतपुरम – 695 001
ई-मेल: secy.tspt@kerala.gov.in
Tel.:- 0471- 2330273, 2518035
Mob: 9447713067
E-mail: prlsec[dot]fisheries[at]kerala[dot]gov[dot]in
14डॉ. अतुल पाटने, भा.प्र.से
मत्स्य पालन आयुक्त
महाराष्ट्र सरकार
मत्स्य पालन आयुक्त का कार्यालय
तारापोरवाला एक्वेरियम
एन.एस. रोड, चर्नी रोड
मुंबई – 400 002
ई-मेल (बंद): Commfishmaha@gmail.com
Tel: 022 – 22821622
Tel: 022 – 22821135 (Res.)
Fax: 022 –22822312
E-mail (off): commfishmaha[at]gmail[dot]com
15कैप्टन पी.मणिवन्नन, भा.प्र.से
सचिव, पशु विभाग
पशुपालन और मत्स्य पालन, कर्नाटक सरकार सचिवालय
कमरा नंबर 404, चौथी मंजिल, विकास सौध
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विधि
बेंगलुरु 560 001
ई-मेल: prsahf@gmail.com
Tel: 080-22353977/ 22034109
Fax: 080-22253734
Mob: 9632060006
Email: prsahf[at]gmail[dot]com
16श्री आर.रघु प्रसाद, आईएफएस
आयुक्त सह सचिव
(मत्स्य पालन और एआरडी विभाग)
ओडिशा सरकार, प्रथम तल
रेड बिल्डिंग, ओडिशा सचिवालय
सचिवालय मार्ग, भुबनेश्वर
ओडिशा – 751 001
ई-मेल: fardsec.od@nic.in
Tel: 0674 – 2536985
Fax: 0674 – 2390681
Mob: 9437102244
E-mail: fardsec[dot]od[at]nic[dot]in
mailraghuprasad[at]gmail[dot]com
17श्री टी एस जवहर , भा.प्र.से
सरकार के अपर प्रधान सचिव
पशुपालन, दुग्ध एवं मात्स्यिकी विभाग,
सेंट जॉर्ज फोर्ट
चेन्नलई – 600 009
ई-मेल: ahsec@tn.gov.in
Tel: (Off.) 044- 25672937
Fax:. 044-25677590
Mob:
E-mail: ahsec@tn.gov.in
18श्री अत्री भट्टाचार्य, भा प्र से
अपर प्रधान सचिव
मत्स्या पालन विभाग , जलकृषि
जलीय संसाधन और मत्स्यन बंदरगाह,
पश्चिम बंगाल सरकार
बेनफिश टवर (8वां तल )
साल्टश लेक, सेक्टर V
कोलकाता – 700 091
Mob:
E.mail: prsecy.fisheries@gmail.com
Ph.No. 033 2357 0077
Fax : 033 2357 0072
19श्री नेडुंचेज़ियन, भा प्र से
साकार का सचिव
(मत्स्य पालन एवं पर्यटन )
मुख्य सचिवालय
गौबेर्ट रोडव्हाइट टाउन
पुतुच्चेररी -605 001
Ph: 0413-2336115
Mob: 9654200159
E-mail: secytourism[dot]pon[at]nic[dot]in
secyfy[dot]pon[at]nic[dot]in
secyit[dot]pon[at]nic[dot]in
मत्स्यन यानों , प्रसंस्करण संयंत्र या
समुद्री उत्पादों के लिए भंडारण परिसर और
समुद्री उत्पादों के परिवहन के लिए उपयोग
किए जाने वाले वाहनों के मालिकों के प्रतिनिधि
नियम 3(2)(c) के अधीन नियुक्त
20श्री. कर्सनभाई आर. सालेट
सालेट सीफुड्स
एन.एम छात्रालय बिल्डिंग,
सुदामा रोड
पोरबंदर – 360575
ई-मेल: saletseafoods@saletgroup.com
Tel: 0286-2244798
Mobile: 9825210295
E-mail: saletseafoods[at]saletgroup[dot]com
Fax No.: 0286 2241888
21श्री आदित्य@ दास
प्रबंध निदेशक
राम्सध एसार्टेड कोल्डद स्टोuरेज लिमि.
ए/54-1 एवं ए/55-1
नयापल्ली‍, बारामुंडा पी.ओ,
भुबनेश्व‍र – 751003
ओडीशा
ई-मेल: md@racsl.com
Tel: 0674-2564773
Mob: 9937000186
Fax: 0674 2562083
E-mail: md[at]racsl[dot]com
22डॉ. यू. जोगी आनंद वर्मा
उपाध्यक्ष – आनंदा ग्रुप ऑफ कंपनीज
आनंद भवन, शिवरावपेटा रोड
भीमावरम, आंध्र प्रदेश – 534202
ई-मेल: jogivarma@anandagroup.com
Tel: 08816-230888
Tel: 08816223122 (Res)
Mob: 9849122122
E-mail: jogivarma[at]anandagroup[dot]com/
anandagroup[at]gmail[dot]com
23श्री. सारंग श्याम चंद्रकांत
एट एंड पोस्ट – निवाती (मेधा),
तालुका – वेंगुर्ला जिला
सिंधुदुर्ग – 416522
महाराष्ट्र
ई-मेल- shyamsarang89@gmail.com
Mob: 9422435261/ 7083630110
E-mail: shyamsarang89[at]gmail[dot]com
समुद्री उत्पाद उद्योग में कार्यरत डीलरों और
व्यक्तियों के प्रतिनिधि
नियम 3 (2) (d ) के अधीन नियुक्त
24श्री अर्जुन गद्रे
गद्रे मराइन एक्स पोर्ट प्राईवेट.लिमिटेड.
प्लॉट एफपी-1, एमआईडीसी मिर्जोल ब्लॉअक रत्ना्गिरी, महाराष्ट्रा – 415639
ई-मेल: arjun.gadre@gadremarine.com
Tel. 02352 231601
Fax: 02352 230967/ 231642
Mob: 9823120136
E-mail: arjun[dot]gadre[at]gadremarine[dot]com
25श्री राजर्षी बैनर्जी
निदेशक
रज़बान सीफूड प्रा लिमिटेड
770, कालिकापुर,
कोलकाता – 700099
ई-मेल: razban.seafood@gmail.com
Tel: 033 24260873
Tel: 033 24645984(Res)
Mob: 9831026622
E-mail: razban[dot]seafood[at]gmail[dot]com
26श्री के वी विश्वमोहनन
के वी मराइन एक्स्पोर्ट्स
61, वेंकटेसा स्ट्रीट
चिंताद्रिपेट
चेन्नै – 6000002
Tel: 044-28455629 (Off) Tel: 044-26643430(Res) Fax: 044-28456544 Mob: 9444054222/ 9884717689 E-mail: kvmarine[at]hotmail[dot]com / kvmhome1[at]gmail[dot]com
समुद्री उत्पाद उद्योग से जुड़े अनुसंधान में
लगे अनुसंधान संस्थानों में कार्यरत व्यक्तियों के
प्रतिनिधि
नियम 3 (2) (e) के अधीन नियुक्त
27डॉ रविशंकर.सी.एन
निदेशक
आईसीएआर—केंद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्था न
विल्लिंगडन आइलैंड
मत्य्िंगपुरी पोस्टी
कोच्चीं – 682 029
ई-मेल: cnrs2000@gmail.com
Tel: 0484 2666880
Fax: 0484 – 2668212
Mob: 9446474368
E-mail: cnrs2000[at]gmail[dot]com
director[dot]cift[at]icar[dot]gov[dot]in
अन्य व्यक्तियों या व्यक्तियों के वर्ग जिनका
प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व होना चाहिए ,
के प्रतिनिधि,
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण नियमावली
के नियम 3(2)(f) के तहत नियुक्त
28डॉ. सी. सुवर्णा, भा प्र से
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड
कृषि और किसान मंत्रालय
कल्याण, भारत सरकार
“फिश बिल्डिंग”, पिलर नंबर 235
पीवीएनआर एक्सप्रेसवे, एसवीपीएनपीए पोस्ट,
राजेंद्रनगर
हैदराबाद – 500052
ई-मेल: cenfdb@gmail.com
Tel: (Off): 040 24015553
Fax: 040 – 24015568
Mob: 9398733199
E-mail: cenfdb[at]gmail[dot]com
29डॉ कुलदीप कुमार लाल
निदेशक, आईसीएआर- नेशनल ब्यू रो ऑफ फिश जनटिक रिसोर्सस
कनाल रिंग रोड, दिलखुशा पोस्टे ऑफीस
लखनऊ – 22600
ई-मेल: director.nbfgr@icar.gov.in
Tel : 0522- 2441735/ 2440145
Mob: 9415102037
Fax: 0522-2442403
E-mail : director[dot]nbfgr[at]icar[dot]gov[dot]in
kuldeepklal[at]gmail[dot]com
30सुश्री भाग्यoश्री अशुतोष अपांदकर
सीशोर सीफुड्स्
वाशी, नवी मुंबई, महाराष्ट्र
पिनकोड – 400703
ई-मेल: seashorefoods20@gmail.com
Mob: 9764800020
Email: seashorefoods20[at]gmail[dot]com